तूफान मेल न्यूज डेस्क। आज रात को एक बार फिर उतरी भारत की धरती हिल्ली। इस बार भी केंद्र जम्मू-कश्मीर ही रहा है। लेकिन यह झटके 5 दिन पहले आए भूकंप से कम थे। 3:50 बजे भूकंप से पूरा उतरी भारत थरथराया। हालांकि बहुत सारे लोगों ने इन झटकों को गहरी नींद में होने के कारण महसूस नहीं किया लेकिन बहुत सारे क्षेत्रों में भूकंप के झटकों के बाद एक बार फिर लोगों में अफरातफरी मची और लोग अपने घरों से बाहर आ गए। इस बार इन झटकों का केंद्र मां वैष्णो देवी मंदिर के पास कटड़ा में रहा। नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी इंडिया के अनुसार यह भूकंप रविवार अलसुबह 3.50 बजे आया।रिक्टर स्केल पर इसका कंपन 4.1 मेग्नीट्यूड था। इसका केंद्र कटड़ा से 80 किमी पूर्व धरती में 11 किमी नीचे लेटीट्यूड 42.96 और लांगीट्यूड 75.79 था। जिसका असर जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ पंजाब, हिमाचल और चंडीगढ़ में भी महसूस किया गया।
गौर रहे कि इससे पहले 13 जून को भी भूकंप आया था।यह भूकंप दोपहर 1:33 बजे 5.4 तीव्रता का भूकंप आया था। प्लेटों में हलचल से आ रहा भूकंप
भूकंप विशेषज्ञों का कहना है कि बीते कुछ समय से धरती के नीचे प्लेट्स में हलचल के कारण भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। जब एक बार प्लेट्स अपनी स्थिति बदलती हैं तो बार-बार भूकंप आना स्वाभाविक है।
भूकंप: रात को एक बार फिर हिल्ली उतर भारत की धरती,जम्मू,पंजाब व हिमाचल में भूकंप
