तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू।
बदाह गोंपा में विश्व बरिष्ठ दुर्व्यवहार दिवस का आयोजन हुआ। यह आयोजन मनाली,कुल्लू व भुंतर के डे केयर सेंटर द्वारा आयोजित किया गया।

इस आयोजन के मुख्य अथिति एएसपी आशीष शर्मा रहे। जबकि प्लवी गोस्वामी, डाक्टर राहुल बशिष्ठ,डाक्टर विक्रांत भी उपस्थित रहे जिन्होंने बरिष्ठ नागरिकों के लिए हर बीमारी तथा उपचार संबधी विस्तृत जानकारी दी।

इस आयोजन के मुख्य प्रभारी राजीव कुमार तहसील जिला कल्याण अधिकारी तथा समन्वयक रत्न ज्योति कुल्लू, भुवनेश्वरी भुंतर,रीता ठाकुर मनाली व सहायक भी उपस्थित रहे। विश्व वुजूर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस में भुंतर,कुल्लू व मनाली के करीब 45 वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया और उन्होंने अपने सुझाव भी रखे।