हिमाचल में भांग से बन रहा है विश्व का पहला सेनेटरी पैड

Spread the love


तूफान मेल न्यूज कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में भांग की खेती अवैध है लेकिन उत्तराखंड से भांग का रा मटीरियल लाकर हिमाचल में विश्व का सबसे पहला सेनेटरी पैड निर्मित हुआ है। यह सेनेटरी पैड हिमालयन हेंप इंडस्ट्रीज डमटाल कांगड़ा ने निर्मित किया है।

देखिए वीडियो,,,

खास बात यह है कि यह सेनेटरी पैड वेहद सुरक्षित है और महिलाओं को कई बीमारियों से भी सुरक्षित रखता है।

यहां अटल सदन कुल्लू में भांग की खेती की वैधता के लिए आयोजित बैठक में इस बात का खुलासा हुआ है। यहां कंपनी के संचालक हनीश कतनावर, सोनम सोढा ने बताया कि वे हेंप से 200 उत्पाद तैयार कर रहे हैं।
इसके अलावा हेंप कॉटेज जो भूंकप प्रतिरोधी है,सर्दियों गर्म,गर्मियों में ठंडा,आग नहीं लगती। एचएन 95 मास्क,शर्ट अलग-अलग डिजाइन में तैयार किया है। पेपर मटीरियल विजिटिंग कार्ड आदि,कैप,


कास्मेटिक शेंपू बार,मुहासों के लिए ,ऑयली स्किन क्रीम,हेयर सिर्फ़ आदि भांग से बन रहे हैं। भविष्य बच्चों के डायपर,जैकेट्स आदि तैयार किए जाएंगे।
हेंप सीड ऑयल,हेंप सीड प्रोटीन पाउडर,हेंप हार्ट सुपर फूड भी इस कंपनी द्वारा तैयार किया जा रहा है। इस के कंपनी को भारत सरकार ने नेशनल स्टार्टअप आवार्ड दिया है और यह हिमाचल की एक मात्र हेंप कंपनी है जिसे यह आवार्ड मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!