तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।
स्ट्रोक्स ऑफ लाइफ आर्ट एग्जीबिशन का आयोजन नगर में किया जा रहा हैं। कलाकार मनप्रीत कौर की और से यह कार्यक्रम 15 जून को इंटरनेशनल रोरिक मेमोरियल ट्रस्ट, नग्गर, मनाली हिमाचल प्रदेश में आयोजित हो रहा हैं । इस आर्ट एग्जीबिशन के मुख्यातिथि अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस विजेता और डायरेक्टर ऑफ ताज बारागढ़ रिजॉर्ट एंड स्पा आइएचसीएल सेलेक्शन्स नकुल खुल्लर चीफ गेस्ट होंगे और इस एक्सिबिशन की ओपनिंग करेंगे। 15 जून से 18 जून 2023 तक यह कार्यक्रम होगा..अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस विजेता नकुल खुल्लर मुख्य अतिथि होंगे और हरीश वैद्य सेवानिवृत्त एसडीओ पर्यटन विभाग, छविंदर ठाकुर अधिवक्ता विशिष्ट अतिथि होंगे ।
