लाहुल-स्पीति में रही विश्व पर्यावरण दिवस की धूम,देखिए क्या-क्या हुए कार्यक्रम

Spread the love

विधायक लाहौल स्पीति रवि ठाकुर ने की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत

विश्व पर्यावरण दिवस पर केलांग में चलाया स्वच्छता अभियान

साइकिल रैली का भी किया गया आयोजन

विभिन्न स्कूली छात्रों ने प्रस्तुत किए संस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक व भाषण से से दिया पर्यावरण जागरूकता का संदेश |

तूफान मेल न्यूज केलांग। जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में विश्व पर्यावरण दिवस के आयोजन पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई जिला प्रशासन द्वारा मिशन लाइफ के तहत जिला स्तरीय विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए अपने संबोधन में कहा कि जिला लाहौल स्पीति भी ग्लोबिंग वार्मिंग व बढ़ते प्रदूषण के प्रभाव से अछूता नहीं है पारिस्थितिकिय संतुलन को बरकरार रखने के लिए भी यहां पर सकारात्मक बदलाव के माध्यम से लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक व सजग होने की नितांत आवश्यकता है उपायुक्त जिला लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि जिला में ठोस व तरल, ई कचरे व सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रभावी निस्तारण के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं

उन्होंने यह भी कहा कि जिला में अटल टनल रोहतांग के खुलने के उपरांत पर्यटन व्यवसाय की गतिविधियां भी बढ़ रही है लिहाजा यहां पर पर्यावरण स्वच्छता को लेकर मिशन लाइफ के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है जिसमें प्रशासनिक अमले के पर्यटन व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों के साथ-साथ लोगों की सहभागिता भी सुनिश्चित बनाई गई है वन मंडल अधिकारी लाहौल अनिकेत बानवे ने मुख्य अतिथि को टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और मिशन लाइफ व सिक्योर हिमालय प्रोजेक्ट के तहत विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी

विभिन्न विभागों द्वारा विकासात्मक व जनकल्याण से जुड़ी प्रदेश व केंद्र सरकार की योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनियों का विधायक रवि ठाकुर ने शुभारंभ कर अवलोकन किया विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और नुक्कड़ नाटक व भाषण के द्वारा पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया गया, स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियों पर विधायक महोदय ने उन्हें पुरस्कार देकर भी सम्मानित किया


कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों सहित, सीमा सड़क संगठन के ऑफिसर कमांडिंग मेजर रविशंकर , एनडीआरएफ के प्रभारी अनिल कुमार, एसडीएम रजनीश शर्मा, सहायक आयुक्त संकल्प गौतम, विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित गैर सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि,महिला मंडल,युवक मंडल व अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित की गई है यह गतिविधियां …

केलांग में जनजातीय संग्रहालय के पास प्रातः 8 बजे स्वच्छता अभियान चलाया गया
ठोस,तरल व प्लास्टिक कचरे को महिला मंडल युवक मंडल, स्वयं सहायता समूह, सामाजिक संस्थाओं वन विभाग प्रशासनिक अधिकारियों,कर्मचारियों ने सामूहिक तौर पर इसे एकत्रित किया और उसका उचित निस्तारण किया गया

केलांग में पर्यावरण जागरूकता को लेकर स्कूली बच्चों ने निकाली रैली
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग में पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न स्कूली छात्र और छात्राओं द्वारा पर्यावरण जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मिशन लाइफ कार्यक्रम के तहत पर्यावरण के अनुकूल स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने को लेकर लोगों को संदेश भी दिया यह रैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल केलांग से लेकर बाजार होती हुई पुलिस ग्राउंड तक निकाली गई

पौधारोपण अभियान का किया विधायक ने शुभारंभ

विधायक रवि ठाकुर ने ग्राम पंचायत यूरीनाथ में दियार, सिबकथॉर्न का पौधा लगाकर पौधरोपण अभियान का भी शुभारंभ किया इस दौरान 400 के करीब विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए सीमा सड़क संगठन द्वारा स्तिँगिरी में भी ऑफिसर कमांडिंग रवि शंकर की अगुवाई में पौधे रोपित किए गए इस कार्यक्रम में उपायुक्त लाहौल राहुल कुमार पुलिस अधीक्षक अधीक्षक मयंक चौधरी वन मंडल अधिकारी अनिकेत बानवे सहित अन्य अन्य अधिकारी व गणमान्य लोगों ने भी पौधे रोपित किये

वीडियो देखें,,,

पर्यावरण दिवस पर लाहौल स्पीति साइकिल एसोसिएशन व हरियाणा साइकिल एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से पर्यावरण जागरूकता साइकिल रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया
विधायक रवि ठाकुर ने पुलिस ग्राउंड केलांग से हरी झंडी दिखाकर रैली को स्तिँगिरी के लिए रवाना किया और कहा कि साइकिल एसोसिएशन के प्रतिभागियों द्वारा जो साइकिल रैली निकाली है वह एक बहुत ही सराहनीय कदम है लोगों को पर्यावरण की जागरूकता के साथ-साथ स्वस्थ जीवन शैली को लेकर भी प्रोत्साहित कर रहे हैं


पर्यावरण दिवस के कार्यक्रम से पूर्व उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकासात्मक व जनकल्याण से जुड़े प्रदेश व केंद्र सरकार की नीतियों पर आधारित प्रदर्शनियों का भी शुभारंभ कर अवलोकन किया
प्रदर्शनी में एनडीआरएफ का स्टाल मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा इसके बाद विभिन्न विभागों के अतिरिक्त उच्च तुंगता जीव विज्ञान केंद्र रिबलिंग, स्वयं सहायता समूह के स्थानीय उत्पादों को लेकर विधायक रवि ठाकुर ने गहरी रूचि दिखाई

233 बीपीएल परिवारों को ऑफ ग्रिड सोलर पावर प्लांट वितरित किये रवि ठाकुर ने

केलांग में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विधायक रवि ठाकुर ने जिला लाहौल स्पीति के 233 बीपीएल परिवारों को ऑफ ग्रिड सोलर पावर प्लांट वितरित कर लाभान्वित किया
विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अक्षय ऊर्जा नीति के तहत चरणबद्ध तरीके से जिला में पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया हैविधायक रवि ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में जनजातीय उपयोजना के तहत जिला लाहौल स्पीति के लिए समुचित धन की व्यवस्था की गई है और लोगों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित बनाया जा रहा है जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लाहौल स्पीति द्वारा जिला के एक सौ आपदा मित्र वॉलिंटियर्स को इमरजेंसी रिस्पांस किट विधायक रवि ठाकुर ने वितरित की गई

उन्होंने बताया कि स्पीति घाटी में 51व लाहौल में 49 आपदा मित्रों को यह किट्स प्रदान की जा रही हैं |इस मौके पर मौजूद पांच आपदा मित्र वॉलिंटियर्स को किटें प्रदान की गई
उन्होंने बताया कि जिला में प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए विभिन्न ग्राम पंचायतों से एक सौ के करीब वॉलिंटियर्स को को प्रशिक्षित किया गया है जो की किसी भी आपदा न्यूनीकरण में अहम भूमिका अदा करेंगे
आईसीआईसीआई फाउंडेशन द्वारा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को चार बोलेरो कैंपर स्पॉन्सर्ड किए गए विधायक रवि ठाकुर ने अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं उपायुक्त राहुल कुमार को विधिवत रूप से समर्पित किया आईसीआईसीआई फाउंडेशन का उन्होंने आभार भी व्यक्त किया

ग्राम पंचायत सलपट 5 स्वयं सहायता समूहों को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत एग्री न्यूट्री गार्डन किट विधायक रवि ठाकुर ने वितरित की ।

वन विभाग के डिप्टी रेंजर सपना को जिला भर में पौधरोपण कार्यों में बेहतरीन भूमिका अदा करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया और फॉरेस्ट गार्ड लोट राम को भी सिक्योर हिमालय प्रोजेक्ट के तहत कार्य को लेकर वह फॉरेस्ट चौकीदार हेमसिंह को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
विभिन्न शिक्षण संस्थानों के मॉडल प्रदर्शनी में प्रथम स्थान पर डाइट तांदी के बच्चों ने बाजी मारी और दूसरे स्थान पर कॉ सीनियर सेकेंडरी स्कूल लोट रहा तीसरे स्थान पर गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल केलांग के छात्र रहे, विधायक रवि ठाकुर ने पुरस्कार देकर इन बच्चों को सम्मानित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!