Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
17 विद्यालयों की अंडर 14 छात्रा वर्ग खेलकूद प्रतियोगिताओं का 6 जून से 9 जून तक आयोजन शैंशर में किया जायेगा
खेल कूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ में उपमंडलाधिकारी बंजार हेम राज वर्मा मुख्यातिथि के रुप में करेंगे शिरकत
तूफान मेल न्यूज ,सैंज।
1 जून 2023 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शैंशर जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश में स्कूल प्रबंधन समिति की विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय में आयोजित हो रहे अंडर 14 छात्रा वर्ग की सैंज खण्ड की खेल कूद प्रतियोगिता की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। विद्यालय प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि शिक्षा खण्ड सैंज के लगभग 17 विद्यालयों की अंडर 14 छात्रा वर्ग खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन 6 जून से 9 जून तक इस बार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शैंशर में किया जायेगा। जिसमें सैंज घाटी की लगभग 300 छात्राएं विभिन्न क्रीड़ा प्रतिस्पर्धाओं में शामिल होगी। इस बाबत आज विद्यालय ने स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ विशेष बैठक की। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री राज कुमार नेगी ने बताया इस विशेष बैठक में खंड स्तरीय अंडर 14 छात्राओं वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधन समिति विद्यालय का सहयोग करेगी। आगे अध्यक्ष ने बताया कि इन खेल कूद प्रतियोगिताओं के शुभारंभ के लिए उपमंडलाधिकारी बंजार हेम राज वर्मा 6 जून को मुख्यातिथि के रुप में शिरकत करेंगे।इस बैठक में समिति ने यह निर्णय भी लिया कि विद्यालय में रिक्त पदों को भरने के लिए सरकार से एक शिष्टमंडल शीघ्र भेंट करेगा, गौरतलब है कि विद्यालय में वर्तमान समय में प्रवक्ता अंग्रेजी, प्रवक्ता हिंदी ,प्रवक्ता अर्थशास्त्र ,स्नातक विज्ञान ,कार्यालय अधीक्षक , उपाधीक्षक के पद खाली चल रहे हैं। जिसके कारण शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं।