तूफान मेल न्यूज,भुंतर
कुल्लू में पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खोखन में लगी चार दिवारी (बाउंड्री वॉल) एक बार पुनः इस बारिश से ढह गई है।

पिछले अप्रैल महीने में भी इस विद्यालय की चार दिवारी ढह गई थी। जो कुछ हिस्सा चारदीवारी का बचा था वह इस मूसलाधार बारिश में ढह गया है । हालांकि जब यह दीवार गिरी तो
कोई भी स्कूली छात्र वहां से नहीं गुजर रहा था अन्यथा कोई हादसा भी हो सकता था। विद्यालय के नवनियुक्त प्रधानाचार्य कमलेश मेहता व एसएमसी प्रधान प्रेमचंद ने कहा कि वह जल्द ही इस चार दिवारी के पुनः निर्माण के लिए जिला उपायुक्त व शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों से इस चार दिवारी के निर्माण के लिए उपयुक्त राशि का प्रावधान व सहयोग करने के लिए बात करेंगे। भविष्य में छात्र और छात्रों के लिए इस चार दिवारी के ढहने से कोई नुकसान न हो इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा। स्कूल प्रबंधन कमेटी को आशा है कि जल्द ही प्रशासन व शिक्षा विभाग की ओर से शीघ्र स्कूल की चारदीवारी को धनराशि उपलब्ध हो जाएगी ।