सूरज ताल से भरतपुर तक आठ किमी के क्षेत्र में रहेगी वनवे ट्रैफ़िक
तूफान मेल न्यूज ,मनाली।
विश्व का सबसे ऊंचा एवं सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण दिल्ली-लेह मार्ग आज से दो तरफा वाहनों के लिए बहाल हो गया है। बारालाचा दर्रे में सड़क किनारे बर्फ के ढेर लगे हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए सूरज ताल से भरतपुर तक आठ किमी के क्षेत्र में ट्रैफ़िक फिलहाल वनवे रहेगी।

बारालाचा में ट्रैफ़िक को सुचारु रखने के लिए लाहौल स्पीति प्रशासन ने समय सीमा निर्धारित कर दी है। दारचा से लेह की ओर जाने वाले वाहनों को सुबह छः से नौ बजे के बीच ही जाने की अनुमति रहेगी। दूसरी ओर सरचू से मनाली आने वाले वाहनों को दोपहर 12 से तीन बजे के बीच अनुमति रहेगी। इस समय सीमा में ही वाहन चालकों को जाने आने की अनुमति होगी। होटल एसोसिएशन लाहौल स्पीति ने प्रशासन से मांग की थी कि मनाली लेह मार्ग दो तरफा वाहनों के लिए खोल दिया जाए। इस बार बारालाचा दर्रे में बार बार हिमपात होने से दर्रा बर्फ से लदा हुआ है।

सड़क के दोनों ओर बर्फ के ढ़ेर लगे हुए हैं। सुरजताल से भरतपुर सिटी तक के क्षेत्र में बर्फ अधिक है। इस बीच जब तक बर्फ नहीं पिघलती तब ट्रैफ़िक एक तरफा ही रहेगी।पुलिस कर्मी समन्वय के साथ सहायता करने और सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बारालाचा दर्रे में मौजूद रहेंगे।डीसी लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने कहा कि यातायात को सुचारु रखने के लिए समय सारणी का भी सख्ती से पालन किया जाए ताकि ट्रैफिक जाम न लगे और न ही किसी प्रकार का अव्यवस्था पैदा ना हो। उन्होंने कहा कि लेह-मनाली मार्ग दोनों ओर के लिये यातायात के लिए खोल दिया है।अधिकांश मार्ग दो तरफा है लेकिन सूरज ताल से भरतपुर तक आठ किमी क्षेत्र में ट्रैफ़िक तरफ़ा रहेगी।
रोहतांग, शिंकुला व बारालाचा दर्रे में हिमपात,लेह जाने वाले वाहन दोपहर बाद दारचा में रोके
रोहतांग, शिंकुला व बारालाचा दर्रे में हिमपात हुआ है। हिमपात के चलते लेह जाने वाले वाहन दोपहर बाद दारचा में रोक दिए। सुबह के समय मनाली से लेह की ओर दो सौ से अधिक पर्यटक वाहन दारचा से रवाना हुए जबकि लेह से भी पर्यटक वाहन मनाली आए। दोपहर तक धूप खिली रही लेकिन दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली ओर पहाड़ियों में हिमपात का क्रम शुरु हो गया। लाहुल स्पीति पुलिस ने दोपहर बाद लेह जाने वाले वाहनों को दारचा में रोक दिया। दोपहर बाद रोहतांग सहित हामटा, धुंधी जोत, इंद्र किला, चंद्रखणी, भृगु व दशोहर झील में हिमपात हुआ। लाहुल की ओर शिंकुला व बारालाचा सहित लेडी ओफ केलंग, छोटा व बड़ा शीघ्रि ग्लेशियर सहित समस्त उंची चोटियों में हिमपात हुआ।
एसपी लाहुल स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि बारालाचा व शिंकुला दर्रे में हिमपात होता देख वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।