डेढ़ घंटे ओपीडी में नहीं बैठे चिकित्सक
तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू।
एनपीए बंद करने के विरोध में डॉक्टरों की पेन डाउन स्ट्राइक प्रदेश भर में शुरू हो गई है, जिसके चलते सभी चिकित्सा संस्थानों में डॉक्टरों ने कुछ देर तक सेवाएं बंद रखीं। इस दौरान मरीजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भी आज सोमवार को डॉक्टरों ने डेढ़ घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक की । इस दौरान सुबह 9:30 से लेकर 11 बजे तक डॉक्टर ओपीडी में नहीं बैठे, जिस वजह से मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इमरजेंसी में ही मरीजों को नियमित स्वास्थ्य सेवाएं मिलीं। आपको बता दें कि सोमवार के दिन क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में मरीजों की काफी अधिक संख्या रहती है। मरीज सुबह 8 बजे से ही अस्पताल में उपचार लेने के लिए पहुंच गए थे। पेन डाउन स्ट्राइक की वजह से मरीज डाक्टरों का इंतजार करने के लिए ओपीडी कक्ष के बाहर बैठे रहे। डेढ़ घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक के बाद 11 बजे ओपीडी में चिकित्सक पहुंचे तथा मरीजों की जांच की। बता दें कि एनपीए बंद करने के विरोध में डॉक्टर हड़ताल पर उतर आए हैं तथा पेन डाउन स्ट्राइक की जा रही है। स्ट्राइक की वजह से मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू सहित अन्य अस्पतालों में भी 11:00 बजे तक ओपीडी में डॉक्टर नहीं पहुंचे। एनपीए बंद करने का लगातार विरोध जताया जा रहा है। हालांकि अस्पताल में तैनात डॉक्टर अपने कार्यस्थल पर तो मौजूद थे, लेकिन आपातकालीन सेवाओं को छोड़ कर वे अन्य मरीजों की जांच नहीं कर रहे थे, जिससे दूरदराज से आए मरीजों को थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। इस विषय पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर कल्याण सिंह ठाकुर ने बताया कि डॉक्टर को बेसिक वेतन का 20 प्रतिशत नॉन प्रैक्टिस अलाउंस मिलता है, जो कि मौजूदा सरकार ने नए भर्ती होने वाले डॉक्टरों के लिए बंद कर दिया है, जो कि एक निराशाजनक कदम है। यह पेन डाउन स्ट्राइक तब तक जारी रहेगी, जब तक नोटिफिकेशन को रद्द नहीं किया जाता।
NPA पर डाक्टरों की पेनडाउन स्ट्राइक शुरू
