Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज बंजार।
हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं का रिजल्ट घोषित हुआ तो हिमाचल प्रदेश में जिला कुल्लू की बेटियों ने अपना परचम एक बार फिर लहराया।
सराज शिक्षा न्यास की 10 वी की कनिका नेगी पुत्री भूपिंदर नेगी ने 700 में से 674 अंक प्राप्त कर 96,28 प्रतिशत प्राप्त कर पूरे बंजार ब्लॉक में पहला स्थान प्राप्त किया है ।सराज शिक्षा न्यास (सेट स्कूल) के चेयरमैन तेज सिंह ठाकुर ,एमडी गोपी चौहान ,प्रधानाचार्य दिनेश ठाकुर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कनिका नेगी द्वारा 674 अंक प्राप्त कर पूरे बंजार ब्लॉक में विद्यालय सहित बंजार का नाम रोशन किया है ।
वही विद्यालय की दिया ठाकुर ने 665 अंक 95 प्रतिशत प्राप्त कर दूसरा स्थान ,सिमरन ठाकुर ने 626 अंक प्राप्त किये है ।
वही उन्होंने ने कहा कि इस वर्ष 11 छात्रों ने 10 वी की परीक्षा दी स्कूल का परिणाम 100 प्रितश्त रहा ।
वही राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंजार में भी बेटियों ने अपना परचम लहरा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया । जानकारी देते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंजार की प्रधानाचार्य सुनीता ठाकुर ने बताया कि दसवीं परीक्षा के रिजल्ट में 10वीं की छात्रा नंदिनी कुमारी ने 700 में से 648 अंक 92 प्रतिशत प्रप्त कर विद्यालय के साथ साथ अपने माता पिता का नाम रोशन किया । वहीं पर ग्रेट हिमालयन पब्लिक स्कूल बंजार की छात्रा अभिषेक पंडित ने 652 अंक लेकर के विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया इस मौके पर प्रधानाचार्य बीरबल ठाकुर मैनेजमेंट के सभी सदस्यों ने कहा कि छात्रा ने स्कूल के साथ अभिभावक एवं अध्यापकों का भी नाम रोशन किया
पूरे स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया । वहीं पर इस मौके पर कषिश ने 650 अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया और तीसरा स्थान गीतांजलि ने 635अंक लेकर प्राप्त किया वहीं दूसरे स्थान पर 700 में से 591 अंक प्राप्त करने वाली चेतना रही तथा तीसरे नंबर पर ऋषभ ठाकुर ने 550अंक प्राप्त किए । वही कुल मिलाकर स्कूल का रिजल्ट 96% रहा सुनीता ठाकुर सहित स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कुलदीप स्वामी स्कूल के अध्यापक प्राध्यापक वर्ग द्वारा इन बच्चों के भविष्य की उज्जवल कामना की