तूफान मेल न्यूज,नगवाईं
एनएचपीसी पार्बती जल विद्युत परियोजना चरण – II द्वारा ‘स्वच्छता पखवाड़ा-2023’ के अंतर्गत 24 मई 2023 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला,नगवाईं के छात्रों के लिए स्वच्छता के विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता के उपरांत विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए । इस कार्यक्रम में डॉ राकेश प्रसाद, ग्रुप वरिष्ठ प्रबंधक (पुस्तकालय), श्री गुंडाला श्रीनिवासु, उपप्रबंधक (जनसंपर्क) व पाठशालों के प्रधानाचार्य श्री रहमत अली चौहान (नगवाई स्कूल) तथा अन्य अध्यापकगण भी उपस्थित रहे ।