तूफान मेल न्यूज चंडीगढ़। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ट्रक की यात्रा कर चंडीगढ़ पहुंचे। वे अंबाला से ट्रक में सवार हुए और इसी ट्रक में चंडीगढ़ तक का सफर किया। यही नहीं इस बीच उन्होंने रास्ते में ट्रक चालकों से बैठकर बातचीत भी की और उनकी समस्याएं सुनी और जानने की कोशिश की। दरअसल राहुल सोनिया गांधी से मिलने शिमला जा रहे थे। वे कार के द्वारा आ रहे थे लेकिन सोमवार रात जब वह अंबाला पहुंचे तो वे ट्रक में सवार हो गए। उन्होंने अंबाला से चंडीगढ़ तक का 50 किलोमीटर का सफर ट्रक में किया। गौर रहे कि सोनिया गांधी आजकल शिमला में प्रियंका गांधी के फार्म हाउस में रह रही है। कर्नाटक चुनाव के बाद वह यहीं पर थकान मिटा रही है।
