Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज कुल्लू।
राजकीय प्राथमिक पाठशाला लोअर विंग में जिला कराटे संघ कुल्लू द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न क्लबों के माध्यम से सूर्या कराटे क्लब मनाली, निहाल कराटे स्कूल, एकेडमी ऑफ सेल्फ डिफेंस कुल्लू, एकेडमिक हिल्स पब्लिक स्कूल शमशी, सरस्वती विद्या मंदिर वाशिंग और डीएवी मनाली के लगभग 70 कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ संघ के
प्रधान वेद प्रकाश ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में हि. प्र. फुटबॉल संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कुमार ने भाग लिया जिनका स्वागत संघ के पदाधिकारियों द्वारा टोपी, बैज व स्मृति चिन्ह देकर किया गया। मुख्यातिथि ने कहा कि जिला कराटे संघ बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है। और उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहने की सलाह दी व खेलों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की सलाह दी। इस प्रतियोगिता में जज़ की भूमिका सेंसई दीपेश्वर, सेंसई लीला बहादुर कार्की, सेंसई सोनू कुमार, सेंसई यादव ने निभाई व रैफरी की भूमिका निभा रहे सेंसई हरीश शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता वर्ल्ड कराटे फैडरेशन के नये नियमों के तहत करवाई गई जो इसी वर्ष लागू हुए हैं और इन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए अपनी टीम के साथ केएएचपी के मेंटोर हेंशी जनक राज जमवाल, प्रधान पवन कुमार, महासचिव दामन जमवाल का भी धन्यवाद किया। संघ के प्रधान वेद प्रकाश ने कहा कि जिन खिलाडियों ने मेडल लाए हैं वो जून के पहले सप्ताह में चंबा में होने जा रही राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस दौरान संघ के संयुक्त सचिव के.एस. पराशर, अंजनी ठाकुर, चेतन, परस राम, रजनीश कुमार, अजय कुमार, विनय कुमार, भरत भाग चंद, यश पाल आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में मेल कुमिते के विभिन्न आयु v भार वर्गों में ओरियन
ठाकुर, आरव, लक्ष्य, अक्षत, आदर्श, कर्णवीर,राहुल, सुशान, जितेंद्र, कृष्णा राजपूत, हिमांशु, आदित्य राज,अनुराग, अर्घ्या, प्रशांत, ओम,अनुज,साहिल, सानिध्य,राहुल, अभय, सतपाल और गौरव ने स्वर्ण पदक व रविंद्र, परमिंद्र, भूपिंदर, अभि,चन्नय, नीरज, अमृतांश,अंशुल, कनिष्क, धैर्य रुद्राक्ष और पार्थ ने रजत पदक व शौर्य, कृष्णा सिंह,अर्जुन, अखिलेश, सक्षम,मनीष,निखिल ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। वहीं लड़कियों में छवि,सुहाना, ऐश्वरिया, आशा,मीनाक्षी, रितिका, पाल्मो, आयेशा, अंजना, दीक्षा सुनेहा, तनीषा,सोनल और रिंचेन लामो ने स्वर्ण पदक जीते और सानिया, जानवी,सूर्यांशी,अक्षिता और दीया ने रजत पदक हासिल किया व करीना और प्रणवी गर्ग ने कांस्य पदक जीता। काता में छवि,दीक्षा,पार्थ, सुशान, निखिल, सानिध्य,राहुल और अभय किरण ने स्वर्ण पदक व गौरव,साहिल, कर्ण और ओरियन ने रजत पदक हासिल किया।