तूफान मेल न्यूज डेस्क। आखिर लंबे इंतजार के बाद वह दिन आने बाला है जब मात्र 6 घन्टे में चंडीगढ़ से मनाली की यात्रा होगी। मात्र 5 घन्टे में कुल्लू-चंडीगढ़ का सफर होगा जबकि मंडी व चंडीगढ़ के बीच की यात्रा सिर्फ 4 घन्टे में की जा सकेगी। खास बात यह है कि अब स्वारघाट की चढ़ाई से छुटकारा मिलेगा।

फोरलेन पर छोटी-बड़ी पांच टनल बनाई गई हैं। साथ ही 22 मुख्य और 14 छोटे पुलों का निर्माण किया गया है। पांचों टनल के छोर पहले ही मिल चुके हैं। साथ ही फोरलेन पर 22 मुख्य पुल में से लगभग 17 पुल तैयार हैं, जबकि पांच बड़े पुलों का कुछ काम बाकी है।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी अब्दुल बासित ने अवगत करवाया कि यह फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग आगामी 15 से 20 जून, 2023 तक पूरी तरह से तैयार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों एवं राहगीरों की सुरक्षा के दृष्टिगत घाटी की तरफ को क्रैश बैरियर, पैदल पथ तथा ओवर ब्रिज तैयार किए गए हैं। लिहाजा शीघ्र प्रधानमंत्री या फिर नितिन गडकरी इसका शुभारंभ कर जनता को समर्पित करेंगें।