Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
शंकर के जन्मदिवस को ऑफ लिविंग के कुल्लू शाखा ने *धूमधाम से मनाई
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू
आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक एवं विश्व गुरु श्री श्री रविशंकर के जन्म दिवस शनिवार को आर्ट ऑफ लिविंग संस्था कुल्लू के प्रशिक्षक गण तथा स्वयंसेवकों ने सत्संग भवन स्त्री सभा अखाड़ा में हर्षोल्लास के साथ मनाया ।
इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग कुल्लू जिला के कोऑर्डिनेटर सुंदर ठाकुर ने सभा को संबोधित किया तथा आर्ट ऑफ लिविंग संस्थापक श्री श्री रविशंकर के उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया । इसके साथ ही उन्होंने गुरु तत्व क्या है इसके बारे में भी सभा को संबोधित किया । कोऑर्डिनेटर सुंदर ठाकुर ने कहा कि जन्म दिवस पर ध्यान , गुरु पूजा के बाद भजन सन्ध्या का भी आयोजन किया गया । वहीं गणेश भजन से शुरुआत की गई । सरिता , अंशुल व कृष्ण देव ने नारायण – नारायण गोविंद हरे भजन गा कर सभी को मन्त्र मुग्ध कर दिया । वही झूले झूले नंद लाला नाचे नंद लाला, ओ मोहन ओ सोहना, तेरी सखी मंगल गाओ री आदि भजन गाये गए , भजन संध्या का समापन जे जे राधा रमण हरि बोल से किया गया । इस दौरान श्री श्री संस्कार केन्द्र के बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुति दी ।कुल्लू कोऑर्डिनेटर सुंदर ठाकुर ने कहा कि कुछ ही दिनों में कुल्लू में दिव्य समाज निर्माण का शिविर आयोजन किया जाएगा ।
उन्होंने दिव्य समाज निर्माण के शिविर में सभी को सम्मिलित होने के लिए आह्वान किया । उन्होंने यह भी बताया कि जिला कुल्लू में विभिन्न स्थानों पर ध्यान का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए यह बताया कि आज के दौर में ध्यान अत्यंत आवश्यक है तथा सभी को ध्यान के बारे में ज्ञान लेना आवश्यक है ।आज ही के दिन विश्व गुरु श्री श्री रविशंकर के जन्मदिवस पर आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ टीचर वरिष्ठ प्रशिक्षक बलदेव ठाकुर की अध्यक्षता में युवा नेतृत्व प्रशिक्षण के स्वयंसेवकों को ने नेचर पार्क माहौल कुल्लू में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया । इस दौरान 67 पौधारोपण किया गया। जन्म दिवस उत्सव के मौके पर आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक गण सोनम डोलमा, सरिता शर्मा, शमशेर, कृष्ण देव ,अजीत , हुमा तथा अन्य स्वयंसेवक एवं योग साधक भी सम्मिलित हुए ।