तूफान मेल न्यूज ,शिमला। देवभूमि हिमाचल दुष्कर्म के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। खासकर नावालिग लड़कियों के साथ हो रहे बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही है। इसी कड़ी में प्रदेश की राजधानी शिमला में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब नावालिग की तबीयत खराब हुई और परिजन उसे उपचार के लिए आईजीएमसी ले गए। लेकिन वहां जब वह बच्ची गर्भवती निकली तो परिजनों के होश उड़ गए। यहां जब चिकित्सकों ने नाबालिग की जांच की तो पाया कि वह गर्भवती है।
वहीं पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 376 और पोक्सो एक्ट 4 व 6 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। नावालिग की उम्र मात्र 14 वर्ष है।
परिजनों ने जब लड़की से पूछताछ की तो पता चला कि बलात्कारी नावालिग का ममेरा भाई है। नावालिग पीड़िता के पिता ने पुलिस थाना पहुंच कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
14 वर्ष की नावालिग से दुष्कर्म,गर्भवती होने पर हुआ खुलासा
