तूफान मेल न्यूज ,ऊना।
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक बच्ची ने खेल-खेल में ही मौत को गले लगा दिया। बच्ची को क्या मालूम था कि जिस झूले में वह खेल कर आंनद ले रही है उसी झूले की रस्सी उसकी जान ले लेगी। बताया जा रहा है कि 13 वर्षीय बच्ची झूला झूल रही थी और इस दौरान झूले की रस्सी उसके गले में फंस गई जिस कारण उसका गला घुट गया और बच्ची ने दम तोड़ दिया। हालांकि परिजन बच्ची को लेकर अस्पताल भी पहुंचे परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी।
बच्ची की मौत के बाद से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरा परिवार सहमा हुआ है। सदर थाना के तहत बहड़ाला में यह घटना घटी यहां बिहार निवासी 13 वर्षीय बच्ची मुनीषा कुमारी अपने माता-पिता के साथ बहड़ाला में झुग्गी-झोपड़ी में रह रही थी।
मुनीषा जैसे ही रस्सी से बनाये झूले में झूलने लगी तो अचानक ही वह उसमें ही फस गई। परिजनों ने जब बच्ची को इस हालत में देखा तो
आनन-फानन में बच्ची के गले से रस्सी को निकाला और उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने यहां बच्ची को मृत घोषित कर दिया।