तूफान मेल न्यूज कुल्लू। जिला कुल्लू की लगघाटी में एक पेड़ टूटने से सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर व उनका काफिला बाल-बाल बच गया। जबकि विधुत बोर्ड के ईएक्सईएन घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि ईएक्सईएन के बाजू में भारी चोट लगने से हड्डी टूट गई है और उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। जहां डाक्टर उनका उपचार कर रहे हैं। यह घटना जिला कुल्लू की लगघाटी के कढ़िगचा गांव में तब घटी जब सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर प्रशाशन के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों का जायजा लेने गए हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जहां सीपीएस का काफिला खड़ा हुआ वहां अचानक एक पेड़ गिरा और पेड़ की चपेट में ईएक्सईएन आ गए जबकि अन्यों ने भागकर जान बचाई। इस घटना में अधिशाषी अभियंता विधुत बोर्ड वीरेंद्र शर्मा घायल हो गए हैं जबकि अन्य सभी सुरक्षित है।
ब्रेकिंग न्यूज:बाल-बाल बचे सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर,ईएक्सईएन घयाल
