तूफ़ान के चलते तेज हवा में भटके 2 पैराग्लाइडरसंस्कार वैली स्कुल के सामने तलोगी में ब्यास नदी किनारे उतरे सुरक्षित

Spread the love


तूफान मेल न्यूज कुल्लू। जिला कुल्लू में 5 दिन मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। इस मौसम के बदलाव से जहां कृषि व बागवानी का क्षेत्र प्रभावित हो रहा है। तो वही पर्यटन के क्षेत्र को भी इससे नुकसान उठाना पड़ रहा है। शनिवार दोपहर के बाद भी आसमान में तेज हवाएं चलने लगी और ऐसे में 2 पैराग्लाइडर भी अपना रास्ता भटक गए। गनीमत यह रही कि दोनों पैराग्लाइडर गांधीनगर संस्कार वैली स्कूल के सामने तलोगी में नदी किनारे सुरक्षित उतर गए। वरना तेज हवा के कारण कोई हादसा भी पेश आ सकता था। मिली जानकारी के अनुसार पीज की पहाड़ी से तीन पैराग्लाइडर पायलट ढालपुर मैदान के लिए हवा में उड़े। लेकिन तेज हवा के चलते वह अपनी दिशा भटक गए।

ऐसे में एक पैराग्लाइडर वापस पीज की ओर रवाना हो गया और वहां पर सुरक्षित उतर गया। लेकिन दो पैराग्लाइडर काफी देर तक जमीन में नीचे उतरने के लिए मशक्कत करते रहे। वही दोनों पैराग्लाइडर गांधीनगर के सामने तलोगी में नदी के किनारे उतर गए। स्थानीय युवकों के द्वारा बनाया गया वीडियो भी अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। कुछ दिनों पहले एक तेज हवा के कारण एक पैराग्लाइडर पायलट तेज हवा के कारण दिशा भटक गया था और वो कलेहली गांव में खेतों में सुरक्षित उतर गया था। वही शनिवार को भी दोनों पैराग्लाइडर इस घटना में सुरक्षित नीचे उतर गए और उन्हें किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!