तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू।
पुलिस थाना भुंतर के अंतर्गत पुलिस ने गश्त के दौरान चरस के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। फोरलेन सड़क बजौरा में एक गाड़ी नंबर HP66-6146 को चैक किया तो चैकिंग के दौरान गाड़ी चालक सेस राम पुत्र धर्म चंद गांव कुटली डाकघर भ्रैण उप तहसील सैंज जिला कुल्लू उम्र 32 बर्ष के कब्जे से 01 किलो 985 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी के विरूद्ध थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा। आगामी अन्वेषण जारी है।
एक किलो 985 ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार
