तूफान मेल न्यूज, हमीरपुर। हमीरपुर जिला के नादौन में एसएचओ सहित तीन पुलिस कर्मी सस्पेंड कर दिए हैं। यह घटना नादौन थाने की है जब एसपी आकृति शर्मा थाने पहुंची तो पाया कि थाना प्रभारी सहित तीन पुलिस कर्मी ड्यूटी से नदारद है।
बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी के सरकारी क्वार्टर में बैठकर यह तीनों शराब पी रहे थे। जिस वक्त ये तीनो शराब पी रहे थे, एसपी हमीरपुर डाक्टर आकृति शर्मा वहां पहुंच गई।
इस दौरान थाना प्रभारी योगराज चंदेल ,एएसआई बेसरी राम, हेड कांस्टेबल सतिंदर सहित तीनों डयूटी से नदारद पाए गए। पड़ताल करने पर तीनों थाना प्रभारी के क्वार्टर में शराब पीते पाए गए।
उसके बाद तीनों का मेडिकल करवाया गया फिर उन्हें सस्पेंड कर लाइन हाजिर किया गया। इस घटना से जिला के अन्य थानों में हड़कंप मच गया है कि एसपी आकृति शर्मा कभी भी अन्य थानों पर रेड मार सकती है।