तूफान मेल न्यूज, कुल्लू। पार्वती घाटी एडवेंचर टुयर ऑपरेटर एसोसिएशन ने एक बार फिर मांग उठाई है कि पार्वती घाटी में टूरिस्ट सूचना केंद्र खोला जाए ताकि पर्यटकों को पर्यटन स्थलों,ट्रेंकिग रूटों व घाटी की भूगौलिक स्थिति से अवगत करवाया जा सके। इसके अलावा पार्वती घाटी के ट्रेंकिग स्थलों पर जाने बाले ट्रैक्टरों के लिए गाइड आवश्यक करना भी सुनिश्चित किया जाए। आज एसोसिएशन के अध्यक्ष डीआर सुमन की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल डीसी कुल्लू से मिला और इस विषय में ज्ञापन भी सौंपा। डीआर सुमन ने बताया कि अधिकतर पर्यटक घाटी के ट्रैकिंग रूटों पर बिना गाइड के निकल जाते हैं जिस कारण कई पर्यटक जंगल का रास्ता भटक जाते हैं या फिर दुर्घटना का शिकार होते हैं या फिर लापता। इस कारण घाटी बदनाम हो चुकी है और यहां का पर्यटन भी प्रभावित हो रहा है। इन सभी घटनाओं को रोकने के लिए एक टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन सेंटर का होना आवश्यक है और गाइड के बिना ट्रेंकिग की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। जिससे इस तरह की घटनाओं को भी रोका जा सकता है और स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।
पार्वती घाटी में खोला जाए टूरिस्ट सूचना केंद्र,डीसी को सौंपा ज्ञापन
