धूमल की जड़ों में पानी सींच गई भाजपा हाईकमान

Spread the love

तूफान मेल न्यूज समीक्षा।
हिमाचल प्रदेश की राजनीति में हाशिए पर धकेले गए पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल की जड़ों में भाजपा हाई कमान पानी सींच गई है। जिस तरह से हिमाचल प्रदेश भाजपा की कमान डॉ राजीव बिंदल को सौंपी गई है उससे प्रदेश की राजनीति में हाशिए पर धकेले गए पूर्व मुख्य मुख्यमंत्री प्रोफ़ेसर प्रेम कुमार धूमल खेमे को

अब डाक्टर राजीव विंदल एक बार फिर हिमाचल के भाजपा अध्यक्ष

संजीवनी मिली है। गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान हिमाचल प्रदेश में प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल खेमे को पूरी तरह से हाशिए पर धकेल दिया था यहां तक धूमल स्वयं भी चुनाव हार गए थे और हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाया गया। लिहाजा उसके बावजूद भी प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल की पूरी टीम को साइडलाइन किया गया नतीजा यह रहा कि जयराम ठाकुर की सरकार को भी इस बार सत्ता हाथ गवानी पड़ी।
लिहाजा वर्ष 2024 में लोकसभा के चुनाव को मद्देनजर रखते हुए हिमाचल प्रदेश में भाजपा हाईकमान ने बड़ा बदलाव किया है जिसमें धूमल खेमे से संबंध रखने वाले डॉक्टर राजीव बिंदल को प्रदेश की कमान सौंपी गई है इससे प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल खेमे को हिमाचल प्रदेश में मजबूती मिली है। हालांकि हिमाचल प्रदेश में भाजपा का यह बदलाव किया रंग लाता है यह देखना बाकी है लेकिन डॉ राजीव बिंदल की ताजपोशी से हिमाचल प्रदेश के भीतर भाजपा के भीतर की राजनीति में एकदम उछाला गया है।

सिद्धार्थन होंगें हिमाचल भाजपा के नए संगठन मंत्रीसिदार्थ बने विंदल के सेनापति,पवन राणा दिल्ली शिफ्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!