तूफान मेल न्यूज बिलासपुर।
पूरे विश्व में इन दिनों क्रिकेट प्रेमियों पर इंडियन प्रीमियर लीग यानि
आईपीएल का खुमार छाया हुआ है। हर टीम के बेहतरीन प्रदर्शन और भारी उलटफेर
करने वाले खिलाड़ियों पर उनके प्रशंसकों की निगाहें टिकी है। केंद्रीय खेल
मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के प्रयासों से हिमाचल के छोटे से जिला
बिलासपुर में भी लोग आईपीएल मैच का अनुभव कर रहे हैं। डियारा सेक्टर में
टाटा आईपीएल फैन पार्क का आयोजन किया गया है। जिसमें 22 और 23 अप्रैल को
विशालकाय स्क्रीन पर खेल प्रेमियों को लाइव मैच देखने का मौका मिल रहा
है। बीसीसीआई सीनियर टूर्नामेंट कमेटी सदस्य विशाल जगोता ने बताया कि
आईपीएल के क्रेज के जन-जन तक पहंुचाने के लिए पूरे भारतवर्ष के 45 शहरों
में आईपीएल फैन पार्क का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बिलासपुर को भी
शामिल किया गया है और यह जिला ही नही बल्कि प्रदेश के लिए भी गौरव का
विषय है। उन्होंने कहा कि विशालकाय स्क्रीन पर होने वाले लाईव मैच का
क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम जैसा अनुभव प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि यह
इवेंट पूरी तरह से निशुल्क है। यदि कोई चैके छक्के लगाना चाहता है तो नेट
और पिच भी बनाई गई है। बच्चों के खेलने के लिए मनोरंजनात्मक खेल, झूले
आदि का भी प्रबंध किया गया है।

फूड पार्क पर मिलने वाले खाद्य पदार्थ
बहुत कम दामों पर उपलब्ध होंगे। म्जूजिक तथा आईपीएल थीम के साथ प्रशंसक
अपनी टीम का हौंसला बढ़ाने के लिए पूरी मस्ती कर सकते हैं। शनिवार को
लोगों में इस इवंेट का हिस्सा बनने का काफी क्रेज दिखा। इस फैन पार्क के
हर कोने और इवेंट में बच्चे और युवा मस्ती करते दिखाई दिए। इस आयोजन के
लिए विशाल जगोता ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, आईपीएल चेयरमैन अरूण
धूमल और बीसीसीआई सचिव जय शाह का धन्यवाद किया है।