द हंस फाउंडेशन द्वारा बांहग में बस्तियों में रहने वाले लोगों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
Spread the love


तूफान मेल न्यूज मनाली।

हंस फाउंडेशन, 2009 में स्थापित, एक सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट है जो भारत में गैर-लाभकारी संगठनों को सहायता प्रदान करता है। संगठन के कार्य के मुख्य क्षेत्र हैं; शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका और विकलांगता। द हंस फाउंडेशन की रणनीतिक योजना सामाजिक विकास कार्यक्रमों के माध्यम से गरीबी उन्मूलन, आर्थिक असमानताओं और जीवन की गुणवत्ता जैसे प्रमुख मुद्दों को संबोधित करना है।


द हंस फाउंडेशन ब्लाक नगर की टीम MMU 1 के द्वारा बांहग में बस्तियों में रहने वाले लोगों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बस्तियों में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई व साथ ही उनके टेस्ट भी किए गए| इस स्वास्थ्य शिविर में 30 से अधिक लोग शामिल हुए| यह शिविर MMU 1 जिसमें मेडिकल अधिकारी डॉ निशांत शर्मा, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी आयुशी सूद, फार्मासिस्ट निकिता ठाकुर, लैब टेक्नीशियन वीरपाल सिंह व पायलट केहर सिंह द्वारा आयोजित किया गया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!