तूफान मेल न्यूज शिमला।
हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के रोहड़ू उपमंडल में एक कारदुर्घटना में दो युवकों की जान गई है। कार के खाई में गिरने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई और एक ने घटनास्थल पर दम तोड़ गया जबकि दूसरे युवक की मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई।
मृतकों की शिनाख्त राजेश (28) पुत्र चिम्पू राम निवासी पालमपुर जिला कांगड़ा औऱ चेत राम (40) पुत्र टेक चंद निवासी सलूणी जिला चम्बा के रूप में हुई है।
दोनों युवक मैकेनिक का काम करते थे। हादसा वीरवार देर रात थमताड़ी नामक स्थान पर हुआ। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ये दोनों जुब्बल में मैकेनिक का काम करते थे, और क्रशर मशीन को ठीक कर वापिस लौट रहे थे।
बीती रात थमताड़ी मेंइनकी कार (एचपी-52डी-1027) सड़क से फिसलकर 200 फुट गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को खाई से बाहर निकाला।