तूफान मेल न्यूज औट।
चंडीगढ- मनाली हाईवे मार्ग पर औट के समीप संदली मोड़ पर कार और बाईक की जोरदार टक्कर का हुई है। हादसे में बाईक सवार एक व्यक्ति की मौत का समाचार है जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसा दोपहर करीब पौने 12 बजे का बताया जा रहा है। हादसे में घायल बाईक सवारों को नागरिक अस्पताल नगवाईं ले जाया गया जहां डाक्टरों ने जितेन्द्र पुत्र टोली सिंह निवासी कल्हणी सराज को मृत घोषित कर दिया जबकि

गम्भीर रूप से घायल यशपाल पुत्र हंसराज निवासी कल्हणी सराज जिला मंडी को जिला अस्पताल कुल्लू रैफर किया गया है। हादसे का समाचार मिलते ही औट पुलिस का दल मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गया है।