तूफान मेल न्यूज शिमला।
शिमला जिला के रोहड़ू में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म की घटना सामने आई है। नावालिग पीड़िता व आरोपी दोनों नेपाली है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता की माता ने रोहडू थाने में अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। लड़की के परिजन तथा दुष्कर्म का आरोपी रोहडू में एक ही स्टोन क्रशर पर इकट्ठे काम करते थे। यहीं पर लड़की व आरोपी की आपस में जान-पहचान हुई तथा आरोपी ने उसके साथ अवैध संबंध बनाए।
पुलिस के अनुसार लड़की नाबालिग है जबकि आरोपी लड़के की उम्र का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच कर रहे एसएचओ रोहड़ू प्रवीण राणा ने बताया कि पीड़िता की माता की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 376, पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लड़की का मेडिकल करवाने पर दुष्कर्म की पुष्टि हो गई है तथा आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।