तूफान मेल न्यूज,धर्मशाला।
बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह एक बच्चे को लिप किस देते नजर आ रहे हैं। इसके बाद तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है।
वीडियो के बाद एक तरफ जहां लोगों में रोष पनप रहा है तो वहीं दूसरी तरफ दलाई लामा ने भी इस पर चुप्पी तोड़ दी है। दलाई लामा ने वीरवार शाम को सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए माफी मांगी है। यह वही वीडियो है जिसमें दलाई लामा एक छोटे बच्चे को किस करते हैं और बाद में उसे अपनी जीभ चूसने के लिए कहते है।
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने वायरल वीडियो को लेकर खेद प्रकट किया है। दलाई लामा की ओर से कहा गया कि बच्चे ने उन्हें गले लगाने का आग्रह किया था। स्नेह जताते हुए उन्होंने बच्चे को चूम लिया।
सूत्रों के मुताबिक, सोशल मीडिया पर दलाई लामा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दलाई लामा एक बच्चे को लिप किस करते दिख रहे हैं। वीडियो में सुनाई दे रहा है कि दलाई लामा बच्चे के होठों को किस करने के साथ ही उसे अपनी जीभ चूसने के लिए कहते हैं। इसके लिए दलाई लामा अपनी जीभ बाहर भी निकालते हैं। वीडियो उस समय का है, जब दलाई लामा चंडीगढ़ में एक बौद्ध कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे।
सोशल मीडिया में इस वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। इस दौरान कई यूजर्स ने इसे गलत ठहराया और तीखी प्रतिक्रियाएं भी दी। हालांकि, उनके समर्थक कहते हैं कि बौद्ध धर्म में धर्मगुरु अलग-अलग तरह से स्नेह जताते हैं। दलाईलामा अक्सर कई तरह से अपना स्नेह जताते हैं।