तूफान मेल न्यूज।
सोमवार 10 अप्रैल को वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी मनाई जाएगी और मंगल की होरा शाम 4:36 से लेकर 5:40 तक रहेगी। जो संपत्ति के कार्य और खेल के लिए काफी शुभ रहेगी। आचार्य आशीष शर्मा का कहना है कि सभी राशियों पर इसके अलग-अलग प्रभाव देखने को मिलेंगे।
मेष:
मेष राशि के जातकों के पुराने दोस्तों से मुलाकात होगी। इसके अलावा जमीन में निवेश करना उनके लिए सही नहीं होगा। ऐसे में प्रॉपर्टी या जमीन में निवेश करने से बचें।
वृष:
वृष राशि के जातकों को आर्थिक तौर पर लाभ मिलेगा। तो वही कार्य व्यवसाय में भी दिन अच्छा रहेगा। अपनी वाणी में नरमी लाएं। ताकि किसी का दिल ना दुखे।
मिथुन:
मिथुन राशि के जातकों की सेहत अच्छी रहेगी। वहीं जो उधार लिया होगा वो भी चुकाना पड़ सकता है। जिससे आर्थिक स्थिति खराब होगी।
कर्क:
कर्क राशि के जातको को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा जीवनसाथी से झगड़ा होने के योग बन रहे हैं। दिन भर मानसिक तनाव भी रहेगा।
सिंह:
सिंह राशि के जातक अपने कारोबार में आर्थिक लाभ लेंगे और नौकरी में भी प्रमोशन के योग बन रहे हैं। जीवन साथी के साथ अपने संबंध अच्छे रखें।
कन्या:
कन्या राशि के जातक शारीरिक लाभ के लिए ध्यान और योग का सहारा ले। आर्थिक स्थिति के लिए दिन अच्छा नही होगा। वही बचत के लिए भी दिक्कतों का सामना करना होगा।
तुला:
तुला राशि के जातक घर से बाहर घूमने के लिए जा सकते हैं। वहीं यह यात्रा उन्हें आर्थिक तौर पर भी फायदा देगी। जो कला और रंगमंच से जुड़े हुए हैं उन्हें भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।
वृश्चिक:
वृश्चिक राशि के जातकों को मानसिक तनाव के कारण थकान होगी। ऐसे में सेहत ठीक रखने के लिए आराम करें। वही किसी को भी उधार ना दें।
धनु:
धनु राशि के जातक अपने खान-पान पर ध्यान दें। माइग्रेन के मरीज भी अपना ख्याल रखें। घर से बाहर जाने से पहले बड़ों का आशीर्वाद लें इससे धन लाभ होगा।
मकर:
मकर राशि के जातकों के हाथ से धन फिसल जाएगा। आर्थिक स्थिति से दिन अच्छा नहीं होगा। इसके अलावा प्रेम संबंधों में भी तनाव होगा।
कुंभ:
कुंभ राशि के जातक अपना दिन अच्छा गुजारेंगे। पैसे की तंगी को देखते हुए धन निवेश करें। परिवार के साथ दिन अच्छा रहेगा।
मीन:
मीन राशि के जातक व्यापार को मजबूती देने के लिए अहम कदम उठा सकते हैं। वही करीबी व्यक्ति भी उनकी आर्थिक मदद करेगा। परिवार की किसी महिला सदस्य की सेहत चिंता का कारण बन सकती है।