Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज ,सैंज।
सैंज घाटी के शेंशर कोठी के आराध्या देवता मनु ऋषि के नए सोने के अभूषण बनाए गए। यह कार्य बजाहरा गांव में हुआ और डेढ़ महीने का समय लगा। उसके बाद 6 अप्रैल को पूरे हारीयान लोगों के साथ वजाहरा गांव से मनु ऋषि मंदिर धारा देहुरा में प्रतिष्ठा हुई।
जिसमें मेहमान माता स्तरुपा, कशु नारायण,जगथम डुखरू नरायण, शेष नाग, थान देवता व शाघड़ी उपस्थित रहे। इनके अलावा जिला कुल्लू के समस्य लोग व देवताओं के कारकुनआदि उपस्थित रहे। राजनिति के बड़े चेहरे भी मनु ऋषि के दर्शन के लिए यहा पहुंचे जिसमें पूर्व सांसद माहेश्वर सिह, विधायक सुरेंद्र शौरी, हितेश्वर सिंह और जिला परिषद सदस्या विभा सिंह,विक्रमादित्य सिंह,राम सिंह मिंया राज्य कांग्रेस सदस्य रोहित ठाकुर, सेवा दल के जिला अध्याक्ष महेश के अलावा कई बड़ी हस्तियां दर्शन के लिए पहुंचे। इसके अलावा प्रशासन की तरफ से भी कई अधिकारी गण जिसमें पीडब्ल्यूडी विभाग,आईपीएच विभाग,विधुत विभाग,हिम ऊर्जा विभाग,एचपीसीएल 100 मेगावाट, नेशनल पार्क, पंचायती राज के अलावा रेवेन्यू विभाग और समस्त देवलुगन यहां उपस्थित रहे।
वहीं कारदार प्रेम सिंह ठाकुर, गुर शंभु,पालसरा आलम चंद ठाकुर, पुजारी हरिदत शर्मा,पुर्ण धामी, जोग राज धामी,भण्डारी बुध राम, गण्ठी दार सुन्दर सिंह धामी, रोशन सिंह ठाकुर, मोहन लाल, कृष्ण ठाकुर, हिरा चंद,नरेश भादर, ध्यान सिंह, रोशन लाल, केपटन कृष्ण,देवी राम व फते चंद ठाकुर का कहना है कि मनु ऋषि शाम को तुंग गांव को सारे हारियान के साथ जाएंगे, वहां से खाईन, तालियाहर, वजाहरा, आदि गांव की परिक्रमा करेंगें। इस आयोजन में पुरे शेंशर कोठी की लगभग 150 महिलाओं ने धुप चढ़ाया यह परमारा सदियों से चली आरही है जो आज भी लोग वखुवी से निभा रहे है।
इनके अलावा जिला कुल्लू के समस्त हारियन लोग व देवताओं के कारकुने आदि उपस्थित रहे राजनिति के बड़े चेहरे भी मनुरिषि के दर्शन के लिए यहा पहुंचे जिसमें पूर्व सांसद माहेश्वर सिह विधायक बन्जार सुरेदर शौरी कागडा को .ओ. बैंक के डारेक्टर हितेश्वर रिह और जिला परिशद सदस्या विभा सिह व आदित्य विक्रम और राम सिह मिया राज्य काग्रेस सदस्य और रोहित ठाकुर व सेवा दल के जिला अध्यक्ष महेश शर्मा इसके अलावा कई बडी हस्तिया दर्शन के लिए पहुंचे उसके इलावा प्रशासन की तरफ से भी कई अधिकारी गण जिसमें पी पीडब्ल्यूडी विभाग आईपीएच विभाग इलेक्ट्रिकल विभाग व हिम ऊर्जा विभाग एचपीसीएल 100 मेगा वाट नेशनल पार्क पंचायती राज इसकेअलावा रेवेन्यू विभाग और स्मथ हारियान इन सव का दिल की गहराईयो से स्वागत व धन्यावाद किया है वही कारदार प्रेम सिंह ठाकुर गुर शम्भू पालसरा आलम चद ठाकुर पुजारी हरिदत शर्मा पुर्ण धामि जोग राज धामी भण्डारी बुध राम गण्ठी दार सुन्दर सिंह धामी रोशन सिंह ठाकुर मोहन लाल कृष्ण ठाकुर हिरा चन्द नरेश भादर सिह ध्यान सिंह रोशन लाल केपटन कृष्ण देवी राम व प्रिसिपल फते चन्द ठाकुर का कहना है कि मनुरिषि 7 तारिक शाम को तुद्य गाव को सारे हारियान के साथ जाएगे वहा से खाईन तालियाहर वजाहरा ! आदि गाव की परिक्रमा करेगे आज के इस आयोजन रे पुरे शेन्शर् कोठी की लगभग 150 महिलायों मे धुप चढ़ाया यह परंपरा सदियों से चली आरही है आज भी लोग वह खुवी से निभा रहे है