Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
मोटे अनाज ,गेहू बाजरा व काऊणी को पौष्टिकता गुणवता व उपयोगिता के बारे में जानकारी दी
तूफान मेल न्यूज, बन्जार।
आगवाडी वृत सैन्ज में आज पोषण पखवाडे के दौरान आगवाडी कार्यकर्तायो द्वारा लगाई गई पौषा हार प्रदर्शनि वाल विकास परियोजना अधिकारी चम्पा शर्मा की अध्यक्षता में वृत सैन्ज की पर्यवेक्षिका इन्द्रा देवी ने पोषण पखवाडे का आयोजन सैन्ज में किया इस अवसर पर रैसिपी प्रतियोगिता व मोटे अनाज के महत्व को बताया गया चम्पा शर्मा ने मोटे अनाज मम्की गेहू बाजरा व काऊणी को पौष्टिकता गुणवता व उपयोगिता के बारे में जानकारी दि
उन्होंने अपने अपने समुदाय मे मोटे अनाज की रेसपी बनाने और उनकी गुणवता के बारे मे महिलायो को जागरूक करने का आहान किया बहि खंड समन्वयक ब्लॉक कॉर्डिनेटर बदना शर्मा ने स्थानियो महिलायो व किशोरियो को जक फूड से दुर रहने व अन्न भोटे अनाज को पुनः उपयोग मे लाने व आनाज की अलग अलग रैसिपि बनाकर प्रयोग में लाने की सलाह दी बंदना शर्मा ने बताया की महिलायो व शोरियो को खाने मे सलाद व हरी पतेदार सब्जीया खाने की सलाह दी जिससे खुन की कमी व अनिमीमा को दुर किया जा सके उन्होने केन्द्र व राज्या सरकार द्वारा चलाई गई पी . एम .एम. वी . आई बेटी है अनमोल मुख्या मत्रि कन्यादान शगुन मदर टरेसा व विधवा पुनर्विवाह आदि योजनाओ की जानकारी दी