पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री हरमिंदर सिंह जस्सी ने विशष अतिथि की शिरक्त
तूफान मेल न्यूज ,चंडीगढ़
रविवार को लाहुल स्पीति छात्र संगठन (एलएसएसए) चंडीगढ़ द्वारा पंजाब कला भवन में तेमडेल 2023 का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में लाहुल स्पीति के लोक प्रिय विधायक रवि ठाकुर ने बतौर मुख्याथिति शिरक्त की,

जबकि विशेष अतिथि के रूप में शेखर विधार्थी, हरमिंदर सिंह जस्सी, योगेश सूद सहित अन्य गणमान्यों ने शिरक्त की। इस अवसर छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियों से सबका जहां दिल जीत लिया,

वहीं माहौल को रंगीन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। चंडीगढ़ के पंजाब कला भवन में लाहुल स्पीति की संस्कृति की झलक देखने को मिली। इस अवसर पर लाहुल स्पीति के लोक प्रिय विधायक रवि ठाकुर ने एलएसएसए के छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि छात्रों द्वारा आयोजित किए गए तेमडेल 2023 कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर वे सभी को शुभकामनाएं देते हैं,वहीं उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि

लाहुल स्पीति के छात्र भविष्य में भी लाहुल स्पीति की संस्कृति का इसी तरह प्रचार प्रसार करेंगे। उन्होंने कहा कि वे अपनी ऐच्छिक निधि से एलएसएसए चंडीगढ़ को 50 हजार रुपए की राशि देने का ऐलान करते हैं। उन्होंने कहा कि बात अगर लाहुल स्पीति की जाए तो आने वाले दिनों में घाटी के दूरदराज के गांवों में भी अब बेहतर इंटरनेट की सुविधा सभी को मिलेगी, जिसका सबसे ज्यादा फायदा छात्रों को ऑन लाइन पढ़ाई करने में होगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा जल्द ही उदयपुर में पोल टेक्निकल की कक्षाएं शुरू की जाएंगी।

विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि उन्हें ये बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि इस बार हिमाचल डे का राज्य स्तरीय समारोह स्पीति के काजा में होने जा रहा है, जिसमें बतौर मुख्यातिथि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि छात्रों द्वारा आयोजित किए गए उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर वे एकबार फिर सभी को बधाई देते हैं। इस दौरान मुख्यातिथि विधायक रवि ठाकुर द्वारा कार्यक्रम के विशेष अतिथियों को सम्मानित किया गया, वहीं एलएसएसए के समस्त पेनल के सदस्यों और छात्रों को सम्मानित भी किया गया।