धूमधाम से कुल्लुत ज्ञानपीठ वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ने मनाया विदाई समारोह
तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू।
कुल्लुत ज्ञानपीठ वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, अपर मौहल के विद्यार्थियों ने अपना विदाई समारोह संध्या पैलेस,शमशी में अत्यंत धूमधाम से मनाया। स्कूल के प्रधानाचार्य पारस नाथ शर्मा ने सभी उपस्थित विद्यार्थियों का प्रोत्साहन बढ़ाया। ग्यारहवीं कक्षा के छात्र व छात्राओं ने अपने सीनियर्ज के मनोरंजन में कोई कमी नहीं छोड़ी।
अंत में मिस और मिस्टर फेयरवैल इशानी बिष्ट और पुरित भारद्वाज, मिस और मिस्टर काॅन्फिडैंट, आदया कपूर और विषव बौध तथा मिस और मिस्टर पर्सनैलिटी कुमुद शर्मा और संभव जैन को प्रधानाचार्य महोदय ने विशीष रुप से सम्मानित किया। सभी शि शिक्षकों ने इस कार्यक्रम में अपना पूर्ण योगदान दिया। स्कूल के निदेशक नीरज ठाकुर ने सभी विद्यार्थियों को स्नेहपूर्ण आशीर्वाद देकर विदा किया।
इशानी बिष्ट मिस और पुरित भारद्वाज मिस्टर फेयरवैल चुने
