तूफान मेल न्यूज केलांग। जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में बर्फबारी शुरू हो गई है। समूचे क्षेत्र में बर्फबारी शुरू होने से हाड़ कंपाने बाली शीत लहर भी चल रही है। उधर एसपी मानव वर्मा ने स्थानीय लोगों व पर्यटकों को हिदायत दी है कि जल्द-से जल्द सुरक्षित स्थानों पर जाएं। उन्होंने कहा है कि खराब मौसम में अनावश्यक यात्रा न करें। यात्रा सिर्फ आपातकालीन स्थिति में ही करें।

उधर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 5 अप्रैल तक मौसम खराब रहेगा। निचले क्षेत्रों में भी बारिश का सिलसिला जारी है। शिमला व सोलन में रात से ही बारिश हो रही है।
किन्नौर में छह अप्रैल तक मौसम रहेगा खराब
हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में 6 अप्रैल तक मौसम खराब होने का पूर्वानुमान है। बर्फबारी और भारी बारिश होने की चेतावनी मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा दी गई है। इसको देखते हुए डीसी किन्नौर तोरुल एस रवीश ने पर्यटकों और लोगों से पहाड़ी वाले क्षेत्रों में जाने से परहेज रखने की सलाह दी हैं।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इसके बाद भी पर्यटक एवं लोग पहाड़ी क्षेत्रों में चले जाते हैं तो वह स्वयं अपनी जान जोखिम में डाल देगें। डीसी ने सभी पर्यटक को अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में ट्रैकिंग नहीं करने, अपने घरों में सुरक्षित स्थानों पर रहने और किसी प्रकार का जोखिम न उठाने के निर्देश दिए हैं।