चौकी इंचार्ज की रणनीति पर धर्मदास ने लीड करते हुए हरियाणा में दी दबिश
तूफान मेल न्यूज नाहन।
जिला सिरमौर कच्चा टैंक पुलिस की टीम ने नाहन से चोरी हुई पिकअप संख्या एचपी 71 -15 11 को मात्र डेढ़ घंटे में दूसरे राज्य से बरामद कर रिकॉर्ड कायम कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राम कुंडी निवासी साबिर मोहम्मद ने वीरवार की सुबह 8:00 बजे कच्चा टैंक पुलिस चौकी में अपनी पिक अप की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

साबिर मोहम्मद का यह वाहन नहान नगर परिषद के पास कचरा ढोने के लिए इस्तेमाल किया जाता था। साबिर ने बताया कि सुबह उसके चालक का फोन उसको आया की जहां गाड़ी खड़ी की गई थी गाड़ी मौके पर नहीं है।
ऐसा सुनते ही मोहम्मद साबिर के होश उड़ गए और वह तुरंत गैस गोदाम के पास पहुंचा। गाड़ी को मौके पर ना पाकर चालक सहित साबिर मोहम्मद ने गुन्नू घाट चौकी में 8:00 गाड़ी की चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चौकी इंचार्ज मनोज ठाकुर के द्वारा अपने सबसे काबिल और तेज तरार हेड कांस्टेबल धर्मदास को टीम लीड करने का आदेश दिया। धर्मदास के साथ टीम में शामिल हुए होमगार्ड देवेंद्र सिंह को अपनी मोटरसाइकिल पर साथ बिठाकर बनाई गई रणनीति के अनुसार गाड़ी की तलाश में निकल पड़े। वही दोसड़का में साइबर कंट्रोलिंग सिस्टम पर काबिल पुलिस हेड कांस्टेबल को बिठाकर सीसीटीवी को खंगाला गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी करीब 11:30 बजे के आसपास दोसड़का से अज्ञात चोरों के द्वारा ले जाती हुई नजर आई। चोर गाड़ी को हरियाणा काले आम की ओर से ले जाते हुए नजर आए। दोसड़का में तमाम सीसी फुटेज के आधार पर साइबर टेक्निक को अपनाते हुए धर्मदास चोरी किए हुए वाहन के पास पहुंच गए । सादे कपड़ों में पुलिस को गाड़ी के पास जाते देख शातिर चोर पहले से ही फरार हो गए। पुलिस का दावा यह भी है कि वह जल्द ही चोरों को भी शिकंजे में ले लेगी।
चोरी हुए वाहन को बरामद किए जाने पर वाहन मालिक ने सिरमौर पुलिस का दिल से आभार भी व्यक्त किया। वही इस बड़ी उपलब्धि पर जिला सिरमौर पुलिस कप्तान के द्वारा टीम के कमर भी थपथपाई गई। बरहाल मामला चोरी का दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।