राजकीय महाविद्यालय आनी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (कृत्रिम मेधा) पर व्याख्यान

Spread the love

ऋ शव शर्मा, आनी:-राजकीय महाविद्यालय आनी में महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ – “आईक्यूएसी” द्वारा महाविद्यालय के शिक्षकों एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों के लिए ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ (कृत्रिम मेधा : विविध उपयोग पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया।

इस गोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कुँवर दिनेश सिंह ने की। उनके साथ जवाहरलाल लाल नेहरु फाइन आर्ट्स कॉलेज. शिमला से सेवानिवृत्त प्राचार्या डॉ. मीना शर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहीं जिन्होंने महाविद्यालय के क्षमता निर्माण कार्यक्रम – व्याख्यान शृंखला का शुभारंभ किया। कॉलेज आईक्यूएसी के सह-समन्वयक प्रो. विनोद ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि राजीव गाँधी गवर्नमेंट कॉलेज कोटशेरा शिमला से गणित विषय के सेवानिवृत्त एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. दलीप शर्मा ने बतौर मुख्य वक्ता एवं रिसोर्स पर्सन ” अंडरस्टैंडिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस .ए-आई.ए गाइड फ़ॉर एजुकेटर्ज़’ विषय पर अपना व्याख्यान दिया।

डॉ. दलीप शर्मा ने अपने व्याख्यान में शिक्षा जगत् में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के महत्व पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने एआई के प्रयोग से सम्बन्धित विभिन्न निर्देशों से महाविद्यालय स्टाफ को अवगत कराया साथ ही एआई में कोर्सों की उपलब्धता और रोजगार के अवसरों पर भी प्रकाश डाला। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कुँवर दिनेश सिंह ने आईक्यूएसी को इस व्याख्यान के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने महाविद्यालय में कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत लेक्चर सीरीज की शुरुआत करने के लिए आईक्यूएसी के प्रयासों को सराहा। इस कार्यक्रम में डॉ. संगीता नेगी ने मंच संचालन किया । अंत में डॉ. धन प्रकाश ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर आईक्यूएसी के समस्त सदस्य तथा महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!