दलाश पंचायत में विकास की सभी प्राथमिकताओं को जिम्मेदारी से निभाने का प्रयास किया : सत्येंद्र शर्मा

Spread the love

रिशव शर्मा,तुफान मेल न्यूज,आनी। विकास खंड आनी की ग्राम पंचायत दलाश में विकास कार्यों की गति को सदैव आगे बढ़ाया है तथा पंचायत के सभी सात वार्डों का समूचा विकास किये जाने पर कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

यह बात राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार से सम्मानित ग्राम पंचायत दलाश के युवा एवं तेज तर्रार प्रधान सत्येंद्र शर्मा ने कही। उन्होंने बताया कि विकास कार्यों की सभी प्राथमिकताओं को मद्देनजर रखते हुए वीते चार सालों में यहां विकास कार्यों को पूरा करने की जिम्मेवारी निभाई और प्रदेश की सभी पंचायती योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया है।

उन्होंने कहा कि पंचायत के प्रत्येक गांव को विकास के मुहाने पर रखा और लोगों के सहयोग से एक विकसित एवं उत्कृष्ट पंचायत बनाने का सपना पूरा किया। पंचायत में किए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए उन्होंने बताया कि दलाश वार्ड में पंचायत भवन निर्माण, पंचायत स्तर पर पुस्तकालय की स्थापना, बाजार में चक्का टायल डलवाना, कूड़ा संयंत्र बनवाना, सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करना, सेकेंडरी स्कूल को खतरे से बचाना, स्वच्छता अभियान, महिला सशक्तिकरण योजनाएं तथा गांव के रास्तों को पक्का करने जैसे अनेक महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं।

प्रधान सत्येंद्र शर्मा ने बताया कि अन्य वार्डों में भी विकास की गति को अंजाम दिया है। पंचायत में मनरेगा के तहत किये जाने वाले कार्यों को युद्ध स्तर पर पूरा किया जाना , गांव के सभी रास्ते- गलियां पक्के करवाने ,गाँव को सड़क सुबिधा से जोड़ना, युवक मंडल, महिला मंडल तथा सामुदायिक भवन इत्यादि अनगिनत कार्य किये गए। स्थानीय जनता के सहयोग से यहां की सभी ग्राम सभाएँ सफल रही। उन्होंने पंचायत की टीम का तथा स्थानीय जनता का पंचायत के विकास कार्य को पूरा करने में भरपूर सहयोग दिये जाने पर आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!