राष्ट्र शान्त एवं सुरक्षित रहे, यह कामना परमात्मा से
साधना धाम आश्रम मनाली में बोलीं अखिल भारतीय संस्कार अभियान के संयोजक डॉ. आर्चिका दीदी
तुफान मेल न्यूज, मनाली।देवभूमि हिमाचल प्रदेश के साधना धाम आश्रम मनाली में एक बार फिर से साधक भक्तों के मध्य गुरुदेव श्री सुधांशु जी महाराज के दिव्य अमृत संदेशों को श्रवण कराने एवं ध्यान की अतल गहराइयों में ले जाने का सुअवसर डॉ. आर्चिका दीदी जी को मिला है। उन्होंने साधकों को ध्यान एवं योग के कई आसन बताए और जीवन में शक्ति लागू करने की आवश्यकता बताई।

विश्व जागृति मिशन के उपाध्यक्ष एवं ध्यान गुरु तथा अखिल भारतीय संस्कार अभियान के संयोजक डॉ आर्चिका दीदी जी ने कहा कि भगवान को याद करें और महसूस करें कि कृपा बरस रही है।

चारों ओर प्रेम शान्ति और सुकून की वर्षा हो रही है, परमात्मा की कृपा बरस रही है। मन में आज्ञा चक्र में स्थिर करते हुए भगवान शिव का तीसरा नेत्र समस्त कामनाओं को भस्म कर देता है

और अन्दर ज्योति जला देता है। भीतर के जगत में ज्ञान और ज्योति जागृत होती है, हम पूर्ण रूप से पवित्र होते हैं। डॉ. दीदी ने कहा कि अपने मन को टिकाते हुए इस मायारूपी संसार से दूर होकर अपने आपको परमात्मा से जोड़कर उनकी कृपा को अनुभव

। दीदी ने कहा कि इस मायावी संसार से बाहर निकलकर परमात्मा से जुड़ें और स्वयं को जागृत करें।।