तुफान मेल न्यूज, कुल्लू, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रस्तावित “सरकार गांव के द्वार” कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त तोरुल एस. रवीश की अध्यक्षता में अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों की गहन समीक्षा की गई और सम्बंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।

बैठक में मुख्यमंत्री की जनसभा स्थल की व्यवस्था, सुरक्षा, सुचारू ट्रेफिक व्यवस्था, गांव शरची में मुख्यमंत्री के रात्रि ठहराव, सड़को के सुधार, हेलिपैड की व्यवस्था, बिजली और पानी के सुचारू प्रवाह सहित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक कुल्लू कार्तिकेयन गोकुलचन्द्रन, एएसपी संजीव चौहान, एसडीएम विकास शुक्ला, सहायक आयुक्त शशि पॉल नेगी, डीटीडीओ सुनैना शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

उपायुक्त ने बताया कि 7 मई को मुख्यमंत्री का बंजार विधान सभा क्षेत्र के प्रवास का कार्यक्रम है। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित के अनुसार मुख्यमंत्री बंजार विधान सभा क्षेत्र के साई रोपा में करोड़ों रुपये की लागत की विभिन्न विकास योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास भी करेंगे और विशाल जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि इसके उपरांत मुख्यमंत्री बंजार विधान सभा क्षेत्र के ही शरची गाँव में “सरकार गांव के द्वार” कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे और स्थानीय लोगों से रूबरू होंगे। उन्होंने कहा कि “सरकार गांव के द्वार” कार्यक्रम सरकार का महत्वकांशी कार्यक्रम है और कार्यक्रम के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुचारु रूप से चलें, इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से काम करें। उपायुक्त ने सभी विभागों को समय पर सभी तैयारियों को पूर्ण करने के साथ सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।