तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू पारम्परिक संस्कृति संवर्धन कुल्लू की वार्षिक बैठक वीरवार को उपायुक्त एवं समिति की अध्यक्ष तोरुल एस. रवीश की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उपायुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक का संचालन समिति की सचिव एवं जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया ने किया। बैठक में समिति के सभी सदस्यों ने भाग लिया और समिति के वार्षिक कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में आगामी वर्ष के लिए योजनाएं बनाई गई। सदस्यों ने अपने सुझाव और विचार साझा किए।

बैठक में समिति की वार्षिक आय-व्यय और बजट की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त ने कहा कि भाषा विभाग के पास ज़िला में अटल सदन और देव सदन जैसे महत्वपूर्ण परिसम्पत्तियां हैं। उन्होंने कहा कि पारम्परिक संस्कृति सम्वर्धन समिति एक महत्वपूर्ण समिति है। उन्होंने समिति को अपनी परिसम्पत्तियों के बेहतर रख-रखाव और यहां आने वाले लोगों के लिये अच्छी सुविधाओं के साथ-साथ आय बढ़ाने के लिये भी सुझाव देने की बात कही।

उपायुक्त ने निर्देश दिये कि अटल रेस्टोरेंट/होटल की अगले वर्ष के लिये लीज की टेंडर प्रक्रिया को समय पर पूरा किया जाये ताकि समय पर इसका आवंटन हो सके। उन्होंने अटल सदन की छत, कुर्सियों, दीवारों और देव सदन की छत एवं अन्य रिपेयर कार्य के लिये लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये। उन्होंने दोनों सदनों के लिये अन्य जरूरी सामान खरीदने के लिये भी ज़िला भाषा अधिकारी को क्रय समिति का गठन करने के निर्देश दिये।