तूफान मेल न्यूज,बद्दी।हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी के औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी के शिवालिक नगर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर किराये के मकान में रहने वाले दो चचेरे भाइयों गिरीश कुमार (18) और अरविंद (21) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।

परिवार का कहना है कि दोनों ने कोल्ड ड्रिंक और नमकीन खाई थी, जिसके बाद तबीयत बिगड़ी। लेकिन सूत्र बताते हैं कि दोनों ने कोई नशीला पदार्थ मिलाकर पिया था। चर्चाएं हैं कि चिट्टे की वजह से ही मौत हुई है। हालांकि, अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.उधर, इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फेल गई।