तुफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,,
युवा सेवा व खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित रॉट्रैक्टर सुमित ठाकुर को रोटरी क्लब कुल्लू द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रोटरी आई हॉस्पिटल कुल्लू के नवनियुक्त चेयरमैन रोटेरियन इंदीवर मेहता उनकी धर्मपत्नी,फाउंडर जनरल सेक्रेट्री डाक्टर पीडी लाल,रोटेरियन अमन भल्ला,रोटेरियन ज्ञान बांगा,रोटेरियन पूजा मलिक,रोटेरियन अनुज मलिक,रोटेरियन राजीव सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

उन्होंने सुमित ठाकुर को इस उपलब्धि पर टोपी ,मफलर व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। रोटरी क्लब कुल्लू के अध्यक्ष रोटेरियन अंशुल पाराशर का कहना है कि यह सम्मान सुमित ठाकुर को उनकी सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों के प्रति कर्तव्यनिष्ठा को दर्शाता है।

ये सम्मान मिलना कुल्लू जनपद के लिए ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश के युवाओं के लिये प्रेरणा का स्रोत है। कहा कि रोट्रैक्टर सुमित ठाकुर ने विशेषकर करोना काल में जनमानस के लिए सेवाएँ प्रदान कर समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी का परिचय दिया। यही कारण है कि भारत सरकार द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।