ऋषव शर्मा,आनी – हिमाचल शिक्षा समिति एवं विद्या भारती के सौजन्य से चलाए जा रहे सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय आनी में बुधवार को छात्र भैया बहनों के नेतृत्व क्षमता को विकसित करने के लिए छात्र भारती का गठन किया गया।

इस छात्र भारतीय गठन में भैया वीरेन ठाकुर को छात्र भारती का अध्यक्ष. भैया रोहित ठाकुर को छात्र भारती का प्रधानमंत्री. भैया जयेश ठाकुर को छात्र भारती का सेनापति . भैया यानीव ठाकुर को छात्र भारती का उपाध्यक्ष. भैया पारीक ठाकुर को छात्र भारती का सेनापति . बहन किंजल ठाकुर को कन्या भारती की अध्यक्ष. बहन पावनी ठाकुर को कन्या भारती की उपाध्यक्ष. भैया कपिल को शिशु भारती का प्रधानमंत्री .बहन गीतांशी ठाकुर को शिशु भारती की अध्यक्ष व भैया रिजुल ठाकुर को शिशु भारती का सेनापति नियुक्त किया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य दीपक ठाकुर. उप प्रधानाचार्य प्रकाश ठाकुर. गुड्डू शर्मा . राजेंद्र ठाकुर. सुभाष ठाकुर. सोहन लाल .भूपेंद्र शर्मा .नवल किशोर .विक्रांत शर्मा .नरेंद्र वर्मा. लीला देवी .सत्या कटोच .मीनाक्षी ठाकुर .सुषमा ठाकुर. सुमिता आनंद. सुमन ठाकुर. अनीता ठाकुर. इंदु ठाकुर. रंजना ठाकुर.निशा ठाकुर. मित्तू ठाकुर. रोजी वाली. अनुपमा शर्मा. नीति गुप्ता .शबनम ठाकुर. अनीता देवी. सरिता शर्मा के अलावा सेविका संदीपना . कौशल्या व भावना आदि मौजूद रहे।