Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज ,शिमला।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 29 मार्च को शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में फिर से बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि 29 मार्च को बर्फबारी, बारिश, तूफान और ओलावृष्टि को लेकर यैलो अलर्ट है। प्रदेश में हुई बारिश बागवानों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। बारिश से बगीचों में लंबे समय तक नमी रहेगी और सेब के पेड़ों पर अच्छे फूल खिलने की सम्भावना है। बागवानी विशेषज्ञों का कहना है कि सेब के पेड़ों में अप्रैल में फ्लावरिंग अच्छी होगी। मार्च की बारिश से बगीचों में लंबे समय तक नमी बनी रहेगी और सेब के पेडों तक खाद की खुराक पहुंच सकेगी। जिससे गुणवत्ता वाला सेब पैदा हो सकेगा।
हिमाचल प्रदेश की चोटियों पर बर्फबारी होने से ठंड बढ़ गई है। हिमाचल के अधिकतर इलाकों में रविवार सुबह धूप खिलने से राहत मिली। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार सोमवार और मंगलवार को हिमाचल में मौसम साफ रहने की सम्भावना है जबकि 29 मार्च से फिर बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है।
केलांग का तापमान रहा सबसे कम
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 1.3 शिमला में 7.8, कल्पा में 1.4, धर्मशाला में 11.4, मनाली में 4.4 और कुकुमसेरी में 0.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
धर्मशाला में हुई सबसे ज्यादा गर्मी
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार बिलासपुर में अधिकतम तापमान 24.2, ऊना में 26.4, कांगड़ा में 22.6, मंडी में 21.0, हमीरपुर में 25.6, नाहन में 21.9, चंबा में 20.2, धर्मशाला में 27.0, सोलन में 21.0, शिमला में 15.4, मनाली में 8.8, कल्पा में 13.6 और केलांग में 1.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।