तुफान मेल न्यूज, कुल्लू. आकाशवाणी लोक गायक करतार कौशल को हिमाचल प्रदेश पत्रकार संसद मनाली के सौजन्य से वरिष्ठ पत्रकार बी सी शर्मा उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान समारोह में आकाशवाणी शिमला में लोक गायन करने के लिए बेस्ट लोकगायक पुरस्कार से नवाजा गया।

यह पुरस्कार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे एसडीएम मनाली रमन शर्मा के द्वारा दिया गया।
*पुरस्कार समारोह का आयोजन*
यह पुरस्कार समारोह हिमाचल प्रदेश पत्रकार संसद मनाली द्वारा आयोजित किया गया था। इस समारोह में वरिष्ठ पत्रकार बी सी शर्मा को सम्मानित किया गया और आकाशवाणी लोक गायक करतार कौशल को बेस्ट लोकगायक पुरस्कार से नवाजा गया।
*करतार कौशल की उपलब्धि*
आकाशवाणी लोक गायक करतार कौशल को बेस्ट लोकगायक पुरस्कार मिलना उनकी उपलब्धि को दर्शाता है। उनके लोक गायन ने लोगों के दिलों पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है।