पांगी में दो मंजिला घर की छत से बर्फ हटाते समय गिरा व्यक्ति, पालकी में उठाकर पहुंचाया अस्पताल

Spread the love

तुफान मेल न्यूज,पांगी. जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी मुख्यालय किलाड़ से महज कुछ दूरी पर स्थित पुटों गांव में एक व्यक्ति दो मंजिला घर की छत से गिर गया हुआ है। घटना बीते दिन शुक्रवार की है। जब  शाम सिंह पुत्र दुर्गा दास निवासी ऊपरला पुटों अपने घर की छत से बर्फ हटा रहा था उसी दौरान अचानक उसका पैर फिसला और दो मंजिल नीचे गिर गया।

परिवार के सदस्यों को जैसे ही घटना की सूचना मिली तो उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया। इतनी देर में आस पास के लोग वहां पहुंच गए। घायल अवस्था में शाम सिंह को पालकी में बिठाकर करीब 6 किलोमीटर पैदल पुंटो पुल के पास पहुंचाया। जहां पर निजी वाहन के माध्यम  हुणसून नाग मंदिर के पास पहुंचाया।

वहां से आगे सड़क बंद होने के कारण फिर से करीब तीन सौ मीटर पालकी में उठाकर सिविल अस्पताल किलाड़ पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने मरीज की हालत को देखते हुए उसे क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रेफर कर दिया

सड़कें बंद होने से मरीज नहीं पहुंचा कुल्लू

सिविल अस्पताल किलाड़ से रेफर होने के बाद मरीज को कुल्लू नहीं पहुंचाया गया। किलाड़ से कुल्लू मार्ग बंद होने के कारण हवाई सेवा की मांग की गई है।  सिविल हॉस्पिटल किलाड़ में तैनात चिकित्सकों मरीज की हालत को देखते हुए कुल्लू रेफर किया हुआ है। लेकिन यातायात बंद होने के कारण मरीज को किलाड़ अस्पताल में ही भर्ती रखा है। वही पांगी प्रशासन द्वारा प्रदेश सरकार से इमरजेंसी हवाई सेवा करवाने की मांग की गई है । उम्मीद है कि आज शाम तक मौसम साफ रहता है तो मरीज को कल्लू के लिए एयरलिफ्ट कर दिया जाएगा। आवासीय आयुक्त पांगी रमन घरसंगी ने बताया कि मरीज को सिविल अस्पताल किलाड़ में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है जैसे ही हवाई सेवा होगी तो मरीज को कल्लू के लिए एयरलिफ्ट कर दिया जाएगा  उधर भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉक्टर जनक राज ने बताया कि जैसे ही उन्हें पांगी से इस बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत प्रदेश सरकार के ध्यान में इस मामले को लाया हुआ है। मौसम साफ रहता है तो मरीज को कुल्लू एयरलिफ्ट कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!