देखें वीडियो,,,,,पंजाब से आए बाइक सवार द्वारा एक युवक पर हमले और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मामले बारे में कुल्लू के SP गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन क्या बोले,,,,

Spread the love

मणिकर्ण में पंजाब के श्रद्धालुओं की हुड़दंगबाजी पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर ,स्वयं अपने हाथों में कानून न लें स्थानीय – डॉक्टर कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन
कहा- भिंडरावाले झंडे को लेकर पुलिस कानून के तहत करेगी कड़ी कार्रवाई

तुफान मेल न्यूज, कुल्लू

देखें वीडियो,,,,,

कुल्लू जिला की धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण घाटी में पिछले 4-5 दिनों से लगातार पंजाब से आने बाले श्रद्धालु हुड़दंगबाजी कर स्थानीय लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं ऐसे में ताजा मामला आज का है जहां सुमारोपा में पंजाब के श्रद्धालु स्थानीय महिलाओं के साथ किसी बात को लेकर उलझे और उसके बाद लोगों ने जब उनको समझने की कोशिश की तो इस दौरान एक श्रद्धालु ने तलवार से एक व्यक्ति पर हमला किया। इस हमले में व्यक्ति के सिर पर चोट लगी है और वह घायल हो गया जिसके बाद वहां पर माहौल तनावपूर्ण हो गया स्थानी लोगों ने खालिस्तान समर्थक भिंडरावाला के झंडे को लेकर विरोध जताया और श्रद्धालुओं के वाहनों में भिंडरावाले वाले के झंडा उतारे। लोगों ने पुलिस को भी सूचना दी लेकिन जब तक पुलिस वहां पर पहुंचती शरारती तथा मौके से फरार हो गए थे। कुल्लू जिला में पंजाब से आने वाले श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पर हद बाजी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें लोग पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। एसपी डॉक्टर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि पिछले चार-पांच दिनों से पंजाब हरियाणा राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मणिकर्ण गुरुद्वारा सिंह साहिब में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ झगड़ों की घटना भी हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने जहां पर भी इस तरह की लड़ाई झगड़े की घटनाएं घटी है वहां एफआईआर दर्ज की है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में बहुत सारी वीडियो वायरल हो रही है जिसमें लोग अपने स्तर पर कानून अपने हाथ में लेने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में लोग शरारती तत्वों को लेकर जानकारी पुलिस से साझा करें और कई बार छोटे-छोटे लड़ाई झगड़ा बड़े लड़ाई का रूप ले लेते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में सभी को शांति के साथ कानून अपने हाथ में ना ले और लड़ाई झगड़े के कारण व्यक्ति को छोटे भी आ सकती है। उन्होंने कहा कि खालीस्थान समर्थक भिंडरावाला के झंडे को लेकर पुलिस कानून के तहत कड़ी कार्रवाई करेगी।
बॉक्स:

—–क्या है मामला—–
मणिकर्ण के समीप कुछ स्थानीय लोगों ने बहकाबे में आकर इस तरह के आने बाले श्रद्धालुओं को रोका और उनके मोटरसाइकिल से झंडे उतारने लगे। जिस कारण मामला बिगड़ गया और ।मोटरसाइकिल सवार आक्रोशित हुए। फिर दोनों गुटों में झड़प हुई और स्थानीय लोगों ने इस बारदात को सोशल मीडिया में प्रकाशित किया। लेकिन खास बात यह थी कि कुछ स्थानीय स्वयं ही पुलिस की धौंस बता रहे थे और कानून अपने हाथ में ले रहे थे। जिस कारण पुलिस की परेशानी बढ़ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!