Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू। पुलिस पैंशनर्ज वैलफेयर एसोसिएशन जिला कुल्लू की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष राम देव ठाकुर की अध्यक्षता में शीतला माता मंदिर के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम सेवानिवृत्त मानक सहायक उपनिरीक्षक दिवान चन्द जो गांव लारजी तहसील सैंज जिला कुल्लू के रहने वाले थे का आक्समिक देहान्त हो गया था उन की आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

बैठक में 2016 से 2022 तक सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के लाभ पूरे न मिलने के कारण सरकार के प्रति रोष प्रकट किया गया। इस पर अध्यक्ष महोदय ने बताया कि विधानसभा का बजट सैशन चला है , जिसमें उम्मीद है कि कर्मचारियों के बकाया का भुगतान किया जाएगा। लाल चन्द ठाकुर जो 31-01-2025 को उपनिरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं ने नए सदस्य के रूप में एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण की, जिनका एसोसिएशन ने जोरदार स्वागत किया। बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई।