तुफान मेल न्यूज, कुल्लू. मनाली पत्रकार संसद जिला कुल्लू की बैठक 11 मार्च को मनाली में आयोजित होगी। अध्यक्ष डीआर जोशी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस बैठक में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृट कार्य करने वाली विभूतियों के नाम तय होंगे।


गौर हो कि पत्रकार संसद 19 मार्च को स्वर्गीय वरिष्ठ पत्रकार भाग चन्द शर्मा की पुण्य तिथि पर स्वर्गीय बीसी शर्मा उत्कृट पत्रकारिता सम्मान समारोह मनाने जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक में रणनीति बनाई जाएगी। इस कार्यक्रम में उन विभूतियों जो सम्मानित किया जाएगा जो समाज के उत्थान में अपना योगदान दे रहे हैं।पत्रकार संसद कुल्लू के अध्यक्ष डीआर जोशी ने कहा कि विभूतियों के चयन के लिए कमेटी गठित की है जिसमें मनाली के पत्रकार नरेंद्र सूद को अध्यक्ष बनाया गया है जबकि जिला भर से पत्रकार कमेटी के सदस्य बनाए हैं। उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि 11 मार्च को आयोजित होने वाली बैठक में अवश्य भाग लें ताकि समारोह के सफल आयोजन के लिए विस्तृत चर्चा की जा सके। जोशी ने नरेंद्र सूद, छविंद्र शर्मा व टीसी महंत से आग्रह किया कि सम्मानित होने वालों की सूची भी साथ लाएं।